समाचार पत्र पर निबंध

Learn HINDI समाचार पत्र पर निबंध  वर्तमान काल में यदि संसार के किसी भी कोने में कोई भी घटना घटित हो तो उसके अगले दिन हमारे पास उसकी खबर जाती हैऐसा सिर्फ समाचार पत्रों के कारण ही संभव हो होता हैआज के समय में बिना समाचार पत्र के जीवन की कल्पना करना भी काफी कठिन हैयह वो पहली और आवश्यक वस्तु है, जिसे सभी हर सुबह सबसे पहले देखते हैंयह हमें पूरे विश्व में हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देकर वर्तमान समय से जुड़े रखने में हमारी मदद करता हैयह हमें इस बात की जानकारी देता है कि समाज, देश और विश्व में क्या चल रहा हैअखबार विश्व के हरेक कोने से प्रत्येक सूचना और खबर सभी के प्रमुख विचारों को हमतक पहुंचाता हैसमाचार पत्र व्यापारियों, राजनितिज्ञों, सामाजिक मुद्दों, बेरोजगारों, खेल, अन्तरराष्ट्रीय समाचार, विज्ञान, शिक्षा, दवाइयों, अभिनेताओं, मेलों, त्योहारों, तकनीकों आदि की जानकारी हमें देता हैयह हमारे ज्ञान कौशल और तकनीकी जागरूकता को बढ़ाने में भी हमारी सहायता करता है

Comments

Popular posts from this blog

રૂબિન ડેવિડ

गुजराती छंद स्पेशल*

Inspire Award 2019-20 માટે ઓનલાઈન અરજી ચાલુ થઈ ગયેલ છે.